बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के घर एक नन्हा मेहमान आया है। जी हां इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। जिसमे वो बेबी के साथ नजर आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना रनौत के भाई अक्षित रनौत की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। इसके बाद से ही अभिनेत्री के घर में खुशी का माहौल है। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत भी बुआ बनने के बाद खुश नजर आ रही है। मौसी के बाद कंगना बुआ भी बन गई हैं। अपने घर आई इस खुशी को एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है।
आज इस सौभाग्यपूर्ण दिन पर हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई है, मेरे भाई अक्षत रनौत और उनकी धर्मपत्नी ऋतु रनौत को सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई है।
इस तेजस्वी एवं मन मोह लेने वाले बालक का नाम हमने अक्ष्वथामा रनौत ( Ashwatthama Ranaut) रखा है।
आप सब हमारे परिवार के नये सदस्य को… pic.twitter.com/ak7zXn3ypO— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 20, 2023
हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने भतीजे की प्यारी सी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘आज इस सौभाग्यपूर्ण दिन पर हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई है, मेरे भाई @aksht_ranaut और उनकी धर्मपत्नी @ritu_ranaut002 को सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई है। इस तेजस्वी एवं मन मोह लेने वाले बालक का नाम हमने अक्ष्वथामा रनौत (Ashwatthama Ranaut) रखा है। आप सब हमारे परिवार के नये सदस्य को आशीर्वाद दें, हम अपनी असीम प्रसन्नता आप सब के साथ बांटते हैं आपके आभारी रनौत परिवार।
अभिनेत्री द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को आप यहां पर देख सकते हैं। जिसमे कंगना रनौत अपने भतीजे पर प्यार लुटाती नजर आ रही है। इस तस्वीर में कंगना की मां और उनकी बहन रंगोली भी दिखाई दे रही है। कमेंटसेक्शन में यूजर्स कंगना को बुआ बनने पर ढ़ेर सारी बधाई भी दे रहे हैं।
अगर हम बात करें कंगना रनौत के काम की तो वो आने वाले दिनों में फिल्म ‘तेजस’ में फाइटर पायलेट के रूप में नजर आएंगी। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।