Breaking News

Kangana Ranaut

एक बार फिर Kangana Ranaut ने दिया विवादित बयान, हमास को बताया रावण

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में है। कंगना रनौत बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जो अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती है। अब इसी बीच एक बार उन्होंने बयान दिया है जो सुर्खियों में है। कंगना रनौत बुधवार को नई दिल्‍ली में इजरायली दूतावास पहुंचीं। फिल्‍म ‘तेजस’ के प्रमोशन के बिजी चल रहीं कंगना यहां इजरायल को युद्ध में अपना समर्थन दर्ज करवाने पहुंची। एक्‍ट्रेस ने इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर हमास को ‘आधुनिक रावण’ बताया और कहा कि यह असुर जल्‍द ही परास्‍त होगा।

कंगना ने सोशल मीडिया पर इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात की तस्‍वीरें और वीडियो भी शेयर की है। कंगना ने इसके साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘आज पूरी दुनिया, खासकर इजरायल और भारत आतंकवाद के ख‍िलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं। कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि इजरायल एम्बेसी आकर उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं।’

कंगना ने अपने पोस्‍ट में आगे लिखा है, ‘जिस तरह से छोटे बच्चों को, महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, ये दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद हैं आंतकवाद के ख‍िलाफ इस युद्ध में इजरायल विजयी होगा।’ कंगना ने बताया कि दूतावास में उन्‍होंने अपनी आने वाली फ‍िल्म ‘तेजस’ और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में भी चर्चा की।

इजराय को कंगना का यह समर्थन नया नहीं है। बीते दिनों भी एक्‍ट्रेस ने हमास के ख‍िलाफ खुलकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया था। तब कंगना ने लिखा था, ‘यह संभव नहीं है कि सोशल मीडिया पर इजरायली महिलाओं की तस्वीरों को देख दिल ना टूटे और डर ना लगे। आतंकी उनकी लाशों के साथ रेप तक कर रहे हैं। एक इजरायल की महिला सैनिक की बॉडी को नेकेड घुमाया जा रहा है। ये देख मैं लाखों टुकड़ों में टूट गई हूं। हर शहीद सम्मानजनक मौत का हकदार है।’

कंगना रनौत मंलवार को दिल्‍ली के रामलीला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में भी पहुंची थीं। वर्कफ्रंट पर कंगना को हाल ही तमिल फिल्‍म ‘चंद्रमुखी 2’ में देखा गया है। जबकि आगे वह ‘तेजा’ और फिर ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। सर्वेश मेवारा के डायरेक्‍शन में बनी ‘तेजस’ में कंगना भारतीय वायुसेना की अफसर तेजस गिल के रोल में हैं। यह फिल्‍म 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी। जबकि ‘इमरजेंसी’ में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *