Breaking News

Kanpur : फ्री में नहीं दिया मीट,तो मार दी गोली…थाने के पास दबंगो का आतंक

Kanpur : फ्री में नहीं दिया मीट,तो मार दी गोली…थाने के पास दबंगो का आतंक

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है. रंगदारी, छिनैती, गोलीबारी यह आम होती जा रही है. ताजा मामला कानपुर ग्वालटोली थाना क्षेत्र के खलासी लाइन का है जहा रविवार देर शाम दबंगों ने एक मीट व्यापारी को घेरकर पीटा और गोली मार दी। थाने से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। इलाके में दहशत फैल गई। पूरी घटना पुलिस थाने के निकट घटित हुई। सूचना मिली तो पुलिस पहुंची।

गोली मारने वाले आरोपियों को ग्वालटोली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, गोली लगने से मीट दूकानदार घायल हो गया। उसे दो गोली लगी हैं। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मना करने पर ठास दी गोली

खलासी लाइन निवासी अरुण की वाल्टेनी थाने से चंद कदम की दूरी पर मीट की दुकान है। फ्री में मीट खिलाने को लेकर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घायल अरुण के भाई आलोक ने बताया कि कुछ लोग शराब पीकर उनकी दुकान पर आए थे। उन्होंने मीट का ऑर्डर दिया। वह ऑर्डर देने के बाद पैसे ना देने को कहने लगे। इस पर उन्हें अरुण ने मना कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहा सुनी हुई। मौके पर जमा हुई भीड़ ने नशे में धुत्त युवकों को समझा कर भेज दिया।

दुकानदार को लगी 2 गोली, एक हाथ दूसरी गले से रगड़ी

बीती रात अरुण अपनी दुकान बंद कर रहा था। इसी बीच दोनों आरोपी अमन और सचिन कुछ युवकों के साथ दुकान पर आ गए और मारपीट करने लगे। पिटाई का विरोध वहां मौजूद लोगों ने किया तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। घटना में अरुण को 2 गोली लग गई. एक उसके हाथ में जाकर लगी वहीं दूसरी गोली अरुण के गले को रगड़ते हए निकल गई। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गए। फायरिंग की घटना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल बरामद की। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों की पहचान की. पुलिस ने देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *