फिल्ममेकर और डायरेक्टर करण जौहर Karan Johar बहुत जल्द अपने पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ Koffee With Karan के साथ वापस लौट रहे हैं। शो के पहले गेस्ट बी-टाउन का पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह होने वाले हैं। ऐसे में फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं। अब इसका पहला प्रोमो भी सामने आ चुका है। जिसमें दीपिका और रणवीर रॉयल लुक में नजर आए। अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की प्रेम कहानी में भी एक खूबसूरत किस्सा है, जिसके बारे में उन्होंने खुलकर बताया फिल्मकार करण जौहर के चैट शो, काफी विद करण 8 में।
रणवीर ने बताया कि, उनकी और दीपिका की प्रेम कहानी गोलियों की रासलीला राम लीला फिल्म से शुरू हुई थी। किस्सा सुनाते हुए रणवीर कहते हैं कि पहले यह फिल्म मेरे साथ करीना कपूर करने वाली थीं। लेकिन शूटिंग के एक हफ्ते पहले किन्हीं कारणों से वह फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं। संजय लीला भंसाली (गोलियों की रासलीला राम लीला फिल्म के निर्देशक) के साथ हम सब बैठकर इस पर चर्चा कर रहे थे कि किसे फिल्म में लिया जाए। उस दौरान काकटेल फिल्म रिलीज हुई थी।
मैंने दीपिका का नाम लिया, क्योंकि मैंने उसी दौरान काकटेल फिल्म देखी थी। फिर मीटिंग के लिए संजय लीला भंसाली के घर पर मैं दीपिका से पहले पहुंचा। उनका घर समुद्र के पास है। थोड़ी देर बाद उनके घर का दरवाजा खुला और समुद्र की हवाओं के साथ सफेद चिकनकारी ड्रेस में दीपिका भीतर आईं।
मैं उन्हें देखता रह गया। कुछ देर तक हमने फिल्म को लेकर बात की। फिर लंच के दौरान मैंने देखा कि दीपिका के दांतों में कुछ फंसा है। मैंने स्मार्ट बनने के लिए उन्हें बताया, मुझे लगा कि वह थोड़ी सी असहज हो जाएंगी कि ये क्या हो गया।
लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि तो फिर साफ कर दो। मैंने अपनी उंगली से साफ किया। मुझे उस वक्त लग रहा था कि मैं बिजली के साकेट में अपनी उंगली डाल रहा हूं। (हंसते हुए) मुझे ऐसा लगा जैसे 440 वॉट का झटका लग गया हो। उसके अगले दिन से ही हम मिलने लगे, मैं उनके फिल्मों के सेट पर जाने लगा था। शो में रणवीर और दीपिका की शादी के वीडियो की झलकियां भी दिखाई गई।