कासगंज : उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के पटियाली कस्बा से एक मामला सामने आया है जहां कस्बा के एटा रोड स्थित रेलवे फाटक निकट निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह ने मानसिक तनाव के चलते लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद की कनपटी गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
बता दें कि किसान राजेंद्र यादव एक पखवाड़ा से मानसिक तनाव ग्रस्त थे। गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे परिवारजनों को घर में नीचे छोड़कर वह छत पर गए और कमरे में रखी अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से दाहिनी तरफ कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर स्वजन छत पर पहुंच गए। लहुलुहान अवस्था में इलाज के लिए उन्हें फर्रुखाबाद सिटी अस्पताल ले गए। जहां उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत एवं कोतवाली एसएचओ गोबिंद बल्लभ शर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। मौके से लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद हुई। फर्रुखाबाद से मृतक का शव आने के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ पटियाली ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र यादव मानसिक तनाव से ग्रस्त थे, जिन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
कासगंज से अतुल यादव की रिपोर्ट