Breaking News

कासगंज: मजदूरों ने GST कम करने की उठाई मांग, सीएम पीएम को लिखा पत्र..

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला यूनिट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एफएमआरऐ आई और उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार औऱ केंद्रसरकार को अपना ज्ञापन उपजिलाधिकारी कासगंज के माध्यम से दिया।

दरअसल ज्ञापन देने से पहले कासगंज यूनिट के पदाधिकारी नगर पालिका में एकत्रित हुए उसके बाद सभी एसोसिएशन के पदाधिकारी ज्ञापन देने तहसील में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। और ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को रखा। सरकार से मांगो में मुख्यरूप से कंपनियां वर्कर्स को पूरा वेतन दे। मजदूरों के काम के घण्टे आठ करे। दवाओं पर जीएसटी कम किया जाए। कम्पनियों द्वारा कर्मचारियों का शोषण नहीं किया जाए। मजदूर विरोधी लेबर कोड को वापस लिया जाए। सेल्स प्रमोशन एम्प्लोयी एक्ट 1976 को सख्ती से लागू किया जाए।दवाओं की ऑनलाइन बिक्री और प्रमोशन बन्द किया जाए।

इसे भी पढ़े: सीतापुर: गन्ना क्रय केंद्र पर खून से लथ-पथ मिली चौकी दार की लाश..

ज्ञापन देने बालो में अध्यक्ष प्रदीप यादव,राजेश वशिष्ठ,केके सक्सेना,राहुल खरे,राजकुमार विजय,शाहिद खान,अरमान खान,हरीश राठौर,शहवाज खान,अर्पित कुमार,आतिफ जिलानी,अनुज शर्मा,अदनान खान,कवि त्रिवेदी,आशीष सक्सेना,अवनीश सक्सेना,आदिल सैफी, अशरफ खान,आदि मेडिकल रिप्रजेंटेटिव ने किया।