उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां पर एक अनाज से भरे ट्रैक्टर ने स्कूली बच्चे के कुचल दिया है, जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस उसको पकड़ने में कामयाब हो गई है। छात्र की मौत से परिजनों को रो रोकर बुरा हो गया है, घर में मातम पसर गया है। मृतक छात्र का नाम नमन बताया जा रहा है जो 12 साल का था और आठवी कक्षा में पढ़ता था। मृतक छात्र के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये दर्दनाक हादसा कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। साइकिल पर सवार होकर परीक्षा देने जा रहे एक 12 वर्षीय छात्र नमन को अनाज से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंदा दिया। जिससे छात्र की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया है। वहीं मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सोरों गेट श्री गणेश इंटर कांलेज के पास का है।
स्थानीय निवासी रविकांत ने बताया कि, बिलराम गेट निवासी हरिओम का 12 वर्षीय बच्चा नमन था, जोकि कक्षा आठ में सूरज प्रसाद डांगा इंटर कांलेज का छात्र था। आज साइकिल पर सवार होकर परीक्षा देने जा रहा था, तभी बच्चे की साइकिल डिसबैलेंस होकर गिर गई थी। पीछे से आ रहे अनाज से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नमन हरिओम का दूसरे नंबर का बेटा था, उधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गये। जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।