कासगंज. उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के थाना सिकंद्ररपुर वैष्य क्षेत्र में ससुराल से वापस लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार ईको कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार और ईको चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो को गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केन्द्र से कासगंज जिलाअस्पताल के लिए रेफर किया गया। जहां बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि ईको चालक को एक निजी एम्बुलेंस चालक बिना स्वास्थ्य कर्मियों को बताये फरार हो गए। जिससे मृतक के परिवार के लोगों में खासा आक्रोश दिखाई दिया।
हादसे की घटना कासगंज जनपद के थाना सिकंद्ररपुर वैष्य इलाके में साढे दस बजे के तकरीबन घटित हुई। बताया जा रहा है हादसे का शिकार हुआ मृतक सोनू निवासी सहावर थाना क्षेत्र के गांव फरौली का रहने वाला था। वह अपनी ससुराल उसैत में अपनी पत्नी आरती को छोड़कर वापस घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार ईको कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक और ईको चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।पहले दोनों को नजदीकी अस्पताल गंजडुंडवारा में लाया गया। जहां से दोनों को कासगंज जिलाअस्पताल भेजा गया। यहां बाइक सवार सोनू की मौत हो गई। मौत की खबर पाकर सोनू के परिवारीजन भी अस्पताल पहंुच गए। जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है।हादसे का सबसे बडा दुखदः पहलू तो यह रहा है कि जब मृतक के परिवारीजन विलाप कर रहे थे, तभी एक प्राइवेट एम्बुलेंस चालक ईको कार चालक को अस्पताल से लेकर फरार हो गया, जब इस मामले की भनक मृतक के परिवारों को लगी, तो उनमें आक्रोश फैल गया और स्वास्थ्य कर्मियों और एम्बुलेंस चालक के प्रति आक्रोश व्यक्त कर कार्रवाई की मांग की।
अयोध्या: बीजेपी नेता रविकांत तिवारी पर दबंगो ने बरसाई गोलियां
इस मामले को लेकर सीएचसी के पूर्व अधीक्षक डाॅ. कृष्ण अवतार ने बताया कि इस मामले में पुलिस से मदद मांगे कि इस तरह के जो अराजक तत्व लोग हैं, जो पूर्व में 108 से मरीज लदकर आते हैं, कैंपस के बाहर से भी निजी एम्बुलेंस बाले उतार कर ले जाते है। एम्बुलेंस चालक उतार कर ले जाते हैं।उन्होंने बताया कि जब तक मैन पावर का सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक निजी एम्बुलेंस चालको को नहीं रोका जा सकता। इसके लिए सीएचसी अधीक्षक आकाश सिंह द्वारा कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है।