वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। जिसका आज यानी 23 सितंबर को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करनेवाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाराणसी में ये क्रिकेट स्टेडियम में का निमार्ण भगवान शिव की थीम पर बनने जा रहा है। ये पूर्वांचल का पहला क्रिकेट स्टेडियम होने वाला है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि वाराणसी में इस स्टेडियम के बनने के बाद पूरे वाराणसी की तस्वीर बदल जाएगी। गोरखपुर से लेकर वाराणसी के बीच तक कोई स्टेडियम नहीं था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की ही चर्चा होती रही है। अब इस लिस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का नाम भी जुड़ जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी की सबसे बड़ी पहचान है। यहां पर हर दिन लाखों श्रद्धालु भगवान महादेव के दर्शन करने आते है। जिसमे सबसे ज्यादा संख्या दक्षिण भारत के लोगों की होती है। स्टेडियम एक तरह से उत्तरी और दक्षिणी भारत के बीच सेतु का काम भी करेगा।
वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बनावट आधे चंद्रमा की तरह होगी। इसमें जो फ्लड लाइट लगाई जाएंगी वो त्रिशूल की तरह नज़र आएंगी। प्रवेश द्वार को डमरू की तरह बनाए जाने की योजना है। स्टेडियम में कुछ लाइट बेल पत्र की तरह होंगी। भगवान शिव में लोगों की गहरी आस्था रही है। इसी आस्था की डोर को मज़बूत करने के लिए स्टेडियम का डिज़ाइन भगवान शिव से जुड़ी चीजों से जोड़ कर किया गया है।स्टेडियम में तीस हज़ार लोगों के बैठने का इंतज़ाम है। इसके बन जाने से यहां बड़े-बड़े क्रिकेट मैच होंगे। यहां आईपीएल के भी मैच कराने की तैयारी है। इस तरह के मैच के आयोजन से हज़ारों लोग वाराणसी आएंगे। इनके आने से स्थानीय लोगों को आर्थिक फ़ायदा होगा।