बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज किया गया था तो इसको दर्शकों की तरफ से बेशुमार प्यार मिला है। टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड कायम करना शुरू कर दिया है। टाइगर-3 ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है। लेकिन अभी भी सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म की राह में कई कांटे हैं। जो फिल्म को ओपनिंग डे पर नुकसान पहुंचा सकते हैं। बेशक मेकर्स ने इस फिल्म को फ्राइडे की जगह संडे यानी दिवाली के दिन रिलीज करने का फैसला लिया हो, लेकिन इस दिन फिल्म पर ‘विराट’ संकट भी मंडरा रहा है।
टाइगर-3 की सफलता के लिए मेकर्स ने कुछ अलग करने का फैसला किया, जिसके लिए फिल्म को फ्राइडे की जगह संडे के दिन रिलीज किया जाएगा। हालांकि, जिस दिन टाइगर-3 रिलीज हो रही है, उसी दिन दिवाली भी है, ऐसे में शाम के शो को नुकसान होने की आशंका भी जताई जा रही है। हर कोई जहां अपने घरों में इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करेगा, तो ओपनिंग डे के कलेक्शन पर इसका असर देखने को मिल सकता है।
वहीं जो दूसरा सबसे बड़ा संकट सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 पर मंडरा रहा है, वो है इंडिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबला। दरअसल भारत का वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला भी संडे को ही खेला जा रहा है। ऐसे में फिल्म के सामने सिर्फ दिवाली ही नहीं, बल्कि इंडिया का मैच भी है, जो कमाई की राह पर सबसे बड़ा कांटा है। जिस तरह इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस रहा है, ऐसे में हर कोई मैच का इंतजार कर रहा है, तो फिर फिल्म को कहीं नुकसान न हो जाए।
टाइगर 3 साल 2012 में रिलीज हुई ‘एक था टाइगर’ की अगली किस्त है। टाइगर जिंदा है साल 2019 में रिलीज हुई थी।