बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंची हैं. उन्होंने इस दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है. एक्ट्रेस की महाकुंभ की फोटोज भी सामने आई हैं, जहां वह संतों से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रही हैं.
एक फोटो में कटरीना कैफ को एक संत माथे पर तिलक लगाते हुए दिख रहे हैं और एक्ट्रेस उनके आगे हाथ जोड़े हुए खड़ी हैं. वहीं, कटरीना ने इस दौरान पिंक कलर का सूट पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद सुंदर दिख रही हैं.
कटरीना के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी महाकुंभ पहुंची थीं. उन्होंने भी संगम में अपने पति संग डुबकी लगाई.
आपको बता दें कि कटरीना से पहले उनके पति विक्की कौशल भी महाकुंभ पहुंचे थे. वह अपनी फिल्म छावा की रिलीज से पहले महाकुंभ पहुंचे थे, जहां उन्होंने भी संगम में डुबकी लगाई.