उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और कौशांबी के बॉडर पर अवैध सेनीटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा । पुलिस ने मौके से 5 लोगो को पकड़ा है जो फैक्ट्री में मौजूद थे । अवैध तरीके से चल रही फैक्टी से करोड़ो को नकली सैनीटाइजर सहित फिनाइल बरामद किया है । पुलिस ने नकली सैनीटाइजर बनाने वाले उपकरण भी बरामद किया है ।कौशांबी के पिपरी थाना छेत्र के गौसपुर कटौला रोड पर चल रही थी अवैध सैनीटाइजर बनाने की फैक्ट्री ।

कोविड 19 जैसे महामारी से बचने के लिए सेनीटाइजर एक उचित माध्यम है लेकिन कुछ लोग इसको नकली बना कर बाजार में बेच रहे है। प्रयागराज आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रयागराज और कौशांबी बॉडर पर बड़े पैमाने पर सैनीटाइजर बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही है। आबकारी विभाग व पुलिस ने इस फैक्ट्री की रेकी करना शुरू कर दिया । रेकी के दौरान पुलिस को स्पष्ट हो गया कि फैक्ट्री में अवैध रूप से सैनीटाइजर बनाया जा रहा है। प्रयागराज आबकारी विभाग और कौशांबी पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मार दिया । फैक्ट्री में नकली सैनीटाइजर बनाने वाले 5 लोगो को पुलिस ने पकड़ लिया । मौके से नकली सैनीटाइजर बनाने वाले उपकरण को पुलिस ने जब्त कर लिया है । बताया जा रहा है कि ये फैक्ट्री लॉक डाउन से चल रही थी । पुलिस अब ये पता लगाने में लगी है कि इतनी बड़ी फैक्टी किसकी है और इसका मालिक कौन है ।
केमिकल फैक्ट्री प्रयागराज कौशाम्बी बॉर्डर पर कटौला गौसपुर इलाके में सुनसान जगह पर बनी थी आबकारी विभाग ने छापेमारी कर इस फैक्ट्री से केमिकल और सेनेटाइजर बरामद किया है पूंछे जाने वहां मौजूद लोग इसका कोई भी लाइसेंस या कागज़ नही दिखा पाए। छापेमारी के दौरान केमिकल, सेनेटाइजर,मशीन खाली बोतले और रैपर मिले। जिस पर एल्कोहल की मात्रा 75 प्रतिशत लिखी थी लेकिन एल्कोहल का प्रयोग सेनेटाइजर में नही हो रहा था जिससे राजस्व का करोङो का नुकसान उठाना पड़ रहा था। अधिकारियों के मुताबिक कोरोना काल मे ये लोग करोङो के राजस्व का नुकसान कर रहे थे और बरामद समान भी करोङो का बताया जा रहा है। विभाग अब बरामद सामानों को जप्त कर वैधानिक कार्यवाई कर रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।