उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। दरअसल, राहुल ने राजस्थान की एक चुनावी रैली में मंगलवार को कहा – हमारे लड़के मैच जीत जाते लेकिन पनौती मैच देखने आए थे। उनका इशारा सीधे पीएम मोदी की तरफ था। राहुल के इस बयान के बाद से कांग्रेसी इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंड करा रहे हैं।
आपको बता दें कानपुर देहात के मूसानगर में बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के तमाम राजनीतिक पदाधिकारी और जनता को संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मीडिया से रूबरू हुए। केशव प्रसाद ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि वह अपना मानसिक संतुलन खराब कर चुके हैं, उन्हें अपना इलाज कराना चाहिए। इस वजह से वह पीएम के लिए अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। अगर संसदीय जीवन में रहकर भी वह मर्यादा का ध्यान नहीं रख सकते तो उन्हें और सीखना चाहिए।
केशव प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है और बौखला गई है।दरअसल, राहुल गांधी ने हाल ही में राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल का जिक्र किया था जिसे देखने के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद के स्टेडियम में मौजूद थे। राहुल ने रैली में कहा कि ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी’ है। अपने इसी बयान को लेकर वह बीजेपी के निशाने पर हैं।