Breaking News

Keshav Prasad Maurya visit Kasganj

डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya पहुंचे कासगंज, भ्रष्टाचार के सवाल पर कह दी इतनी बड़ी बात

उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कासगंज में पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों और नेताओं के साथ बैठक कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए डबल इंजन की सरकार का गुणगान किया। इस दौरान उन्होंने कासगंज के मौजूदा एडीएम वैभव शर्मा पर रामपुर में लगे 45 करोड़ के घोटाले पर डिप्टी सीएम ने अधिकारी और सरकार की छवि को बचाते हुए रटा रटाया जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि, सरकार जीरों टांलरेंस की नीति और पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। भ्रष्टाचार मुक्त भारत है, भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश है, भ्रष्टाचार मुक्त कासगंज है।वहीं उन्होंने सोरों तीर्थ नगरी घोषित होने के बावजूद भी विकास न होने के संबंध में मौर्य ने कहा कि, सबसे ज्यादा तीर्थ स्थल उत्तर प्रदेश में है। सभी तीर्थस्थलों पर विकास कराया जा रहा है।

पर्यटन दिवस पर सबसे ज्यादा पर्यटन उत्तर प्रदेश में आते हैं, भगवान राम की नगरी में भी विकास होगा और स्वयं अगली बार दर्शन करने आऊंगा। इसके अलावा उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला हमला बोला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *