रिपोर्ट – अखिलेश कुमार
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी के नवनिर्मित सर्किट हाउस समेत 51 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। 75 करोड़ की कार्ययोजना का शिलान्यास व लोकार्पण करने के साथ ही कई नई परियोजनाओं का ऐलान भी किया। डिप्टी सीएम ने शक्तिपीठ शीतला धाम पहुंच मां शीतला का पूजन व दर्शन किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली में पहुंचे किसानों को कांग्रेस ने बरगलाया है। कांग्रेस किसान, गरीब, मजदूर व गांव विरोधी पार्टी है। प्रधानमंत्री किसानों के जीवन स्तर को बहुत ऊंचे तक पहुंचाना चाहते हैं।
कौशांबी जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सूबे के उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नवनिर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 75 करोड़ की लागत वाले 51 अन्य परियोजनाओं का भी उन्होंने लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा की जनपद के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कौशांबी जनपद के गंगा व यमुना नदी पर बन रहे पुल से प्रतापगढ़ प्रयागराज व चित्रकूट की दूरी कम होगी, आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शक्तिपीठ शीतला धाम पहुंचकर मां शीतला के दर्शन व पूजन भी किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा सेतु, रेलवे लाइन पर आरओबी समेत कई हजार रुपए की सड़क परियोजना पर काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि गांवों तक विकास योजनाएं पहुंचे। दिल्ली में किसानों को धरना प्रदर्शन की जगह न तय किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की किसानों के हित में लिए गए फैसले के खिलाफ कांग्रेस उन्हें भड़काने का काम कर रही है। उन्होंने अपील किया कि किसान कांग्रेसियों के चक्कर में ना पड़े। कांग्रेस जन्मजात किसान, गरीब, मजदूर व गांव विरोधी पार्टी है। कांग्रेस व सपा के चक्कर में पड़ेंगे तो वह बरगलाने का काम करेंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के जीवन को बहुत ऊंचे स्तर तक पहुंचाना चाहते हैं।