अयोध्या में गोशाईगंज के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत मिल गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबबू तिवारी को फर्जी मार्कशीट के मामले में हुई सजा हुई थी। वे BSC की कक्षा में फर्जी मार्कशीट लगाकर एडमीशन लेने के मामले में जेल में बंद हैं। बस्ती जिले में गलत पते से रायफल की लाईसेंस लेने के मामला भी उन पर चल रहा है। इसमें भी जमानत होने के बाद ही वे जेल से बाहर आऐंगे। बता दें कि, खब्बू तिवारी वर्तमान समय में अयोध्या मंडल कारागार में बंद है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी पर सिर्फ फर्जी मार्कशीट केस ही नहीं बल्कि 6 से ज्यादा केस दर्ज हैं। जिनमें कई गंभीर धाराएं शामिल हैं। खब्बू तिवारी के खिलाफ दर्ज मुकदमों में 302,307, 308, 386, 323, 420, 467, 471, 504, 506, 147, 148, 149, 307, 120बी, जैसी धाराओं में कई बार केस दर्ज हो चुके हैं।
खब्बू तिवारी को पूर्वांचल का दबंग कहा जाता है। 2007 में सपा से और 2012 में बसपा से चुनाव हारे, फिर भी विधायक से ज्यादा रूतबा था। खब्बू तिवारी की लोकप्रियता युवाओं में ज्यादा है, जिसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि छात्रसंघ में आज भी साकेत काॅलेज में उनसे मिलकर सभी छात्र नेता चुनाव लड़ते हैं। वह हमेशा अपने दबंग स्टाइल में ही रहते हैं। जिसमें किसी भी वक्त कहीं भी किसी की भी सहायता करने के लिए चल देते हैं।