रिपोर्ट: मो0 सिराज हुसैन
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में 6 नबंवर को बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चौहान के बेटे व भाजपा नेता शिवम चौहान की गाड़ी पर हुए हमले में गार्ड पुलिस का सिपाही गम्भीर घायल हो गया था, उसने इलाज के दौरान आगरा में दम तोड़ दिया। घटना में लगी पुलिस की बीती 28 नबंवर को बदमाशो से मुठभेड़ हो गई, जिसमे एक बदमाश को गोली लगी और एक दरोगा गोली लगने से घायल हो गया, घायल बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा, जबकि मुख्य आरोपी गुड्डू चौहान व उसका साथी आशू गौर अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ फरार होने में सफल रहा।
दरअसल मैनपुरी सदर कोतवाली इलाके से ये खूनी खेल का सिलसिला शुरू हुआ वर्ष 2015 जो थमने का नाम नही ले रहा। मैनपुरी शहर के रहने बाले अपराधी गुड्डू चौहान के भाई विल्लू चौहान की हत्या कर दी गई। हत्या में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चौहान के बेटे शिवम चौहान का नाम सामने आया, हत्या में शिवम चौहान जेल भी गया। इसके बाद वर्ष 2017 में अपराधी गुड्डू चौहान ने शूटरो के द्वारा बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चौहान की हत्या करा दी। इसके बाद वर्ष 2018 में अपराधी गुड्डू चौहान के भाई विल्लू चौहान की पत्नी भावना चौहान की हत्या कर दी गई, जिसमे मदन चौहान के बेटे भाजपा नेता शिवम चौहान का नाम सामने आया, जांच में पुलिस ने शिवम चौहान को हत्या का दोषी नही पाया, जांच पुलिस ने पाया कि अपराधी गुड्डू चौहान ने ही शूटरो की मदद से भाई की पत्नी की हत्या कराई थी। रंजिश लगातार बढ़ती गई। अपराधी गुड्डू चौहान किसी भी कीमत पर मदन चौहान के बेटे बीजेपी नेता शिवम चौहान को ठिकाने लगाना चाहता था। बताया जा रहा है उसने बीती दीपावली शिवम को न देखने देने की ठानी थी। इसी को लेकर बीती 6 नबंवर को अपराधी गुड्डू चौहान ने अपने साथी आशू गौर व अन्य साथियों के साथ मिलकर रेकी करके मैनपुरी सदर कोतवाली के रेलवे स्टेशन के सामने बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष मदन चौहान के बेटे शिवम चौहान की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर कर दी, घटना के समय शिवम चौहान गाड़ी में मौजूद नही थे, वह अपनी गाडी से थोड़े पीछे उतरकर दूसरी गाड़ी में बैठकर आगरा चले गए थे, ये जानकारी रेकी करने बाले बदमासों को नही हो पाई, गाड़ी रोककर ड्राइवर अंडे लेने चला गया था, भाजपा नेता शिवम का सुरक्षा गार्ड पुलिस का सिपाही हरवेंद्र कुमार गाड़ी में था। करीब 30 राउंड हुई फायरिंग में गार्ड हरवेंद्र कुमार को 4 गोलियां शरीर पर लगी, उनका आगरा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बीती 28 नबंवर को इलाज के दौरान सिपाही हरवेंद्र कुमार की मौत हो गई।
इसे भी पढ़े: योगी सरकार की नयी गाइडलाइन, क्या यूपी में होगा नाईट कर्फ्यू ?
बीती 6 नबंवर की घटना को अंजाम देने बाले अपराधी गुड्डू चौहान व उसका साथी आशु गौर व अन्य अपराधियों की सूचना बीती 28 नबंवर को पुलिस को थाना भोगांव के बरौली गांव के निकट होने की सूचना मिली। जिसपर पुलिस ने इन बदमासों की घेराबंदी की। इसी दौरान पुलिस की बदमासों से मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में एक बदमास भोला राठौर को गोली लगी, और एक दारोगा सर्विलांस प्रभारी जोगिंदर को गोली लगी, दोनो घायलो को मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनो की हालत खतरे से बाहर है। उपचार के बाद बदमास भोला राठौर को पुलिस ने जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी बदमास गुड्डू चौहान पर 50 हजार रुपया व उसके साथी आशू गौर पर 1 लाख रुपया का इनाम घोषित है, जो कि अपने गैंग के साथियों समेत पुलिस की पकड़ से दूर है।