Mathura News :उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद की डीपीआरओ को गिरफ्तार कर लिया गया हैं..जिला पंचायतराज अधिकारी किरन
चौधरी को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा हैं...मथुरा की डीपीआरओ किरण चौधरी को लखनऊ विजिलेंस टीम ने उनके
आवास से पकड़ा...फिर विकास भवन स्थित उनके कार्यालय लेकर पहुंची...जहां कुछ दस्तावेजों को जब्त कर टीम
किरण चौधरी को लेकर लखनऊ रवाना हो गई..डीपीआरओ पर हुई इस कार्रवाई के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं..
मथुरा: डीपीआरओ किरन चौधरी को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार..
डीपीआरओ किरन चौधरी को रंगे हाथों 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया.गिरफ्तार कर उन्हें लखनऊ ले जाया गया.. #Mathura #KiranChaudharyArrested #VigilanceRaid #Bribery #UPNews #Corruption @Uppolice@mathurapolice pic.twitter.com/oRR2DeZ1LN— nttvbharatofficial (@nttvofficial) February 4, 2025
आपको बता दें,कि फरह ब्लाक के झुड़ावई ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के भुगतान को लेकर रिश्वत ली गई..जहां डीपीआरओ ने अपने गाड़ी चालक के माध्यम से 70 हजार रुपये की रिश्वत ली थी..वहीं प्रधान ने डीपीआरओ के चालक बिजेंद्र को 70 हजार रुपये की रकम दी..इसके बाद चालक ने वह रुपये ले जाकर डीपीआरओ को दिए..जिसके बाद डीपीआरओ ने प्रधान को घर के अंदर बुलाया..लेकिन प्रधान अकेला ही कमरे में नहीं घुसा..उसके साथ विजिलेंस टीम भी साथ थी..वहां से प्रधान द्वारा दी गई 70 हजार रुपये की रकम भी बरामद की गई..इसके बाद विजिलेंस टीम ने काफी देर तक उसी कमरे में डीपीआरओ से पूछताछ की और उसके बाद उनको लेकर एक टीम लौट गई..जबकि एक टीम राजीव भवन पहुंची..यहां उन्होंने झुड़ावई ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की पत्रावलियां देखीं..काफी देर तक जांच के बाद टीम अपने साथ पत्रावलियां ले गईं…