Breaking News

Kisaan Aandolan: कृषि कानून के संशोधन पर राजी सरकार, बिल वापस की मांग पर किसान संगठन अड़े

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 10वां दिन है. आपको बता दें कि, किसान संगठनों और सरकार के साथ आज पांचवें दौर की बातचीत हो रही है. इस किसान संगठनों के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल के साथ सरकार के अन्‍य प्रतिधि बैठक में मौजूद हैं.

पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, टॉप टेन अपराधियों को जेल पहुचने की तैयारी

किसानों को संबोधित करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा-

इस बीच, किसानों को संबोधित करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि तीनों कानूनों को पूरी तरह वापस नहीं लिया जा सकता. हालांकि सरकार किसानों के सुझावों पर विचार करने, बातचीत करने और संशोधन करने को तैयार है.

सरकार ने दिया यह प्रस्ताव-

सूत्रों के मुताबिक, कृषि मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि, सरकार संशोधन के लिए राजी है. इसपर किसान नेताओं ने कहा क‍ि वो किसी भी संशोधन को स्‍वीकार करने को तैयार नहीं हैं. किसानों ने साफ किया, तीनों कानून वापस हों. उसके बाद सभी किसान नेता खड़े हो गए थे, वॉक आउट की स्थिति बन गई थी लेकिन उन्हें मनाकर बिठा किया गया. दोनों मंत्री मीटिंग रूम से बाहर चले गए हैं, किसान नेताओं को समय दिया गया है कि सरकार का प्रस्ताव आपको बता दिया गया है. आप इस पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं या नहीं इस पर चर्चा कर लें. फिलहाल ब्रेक चल रहा है जिसमें किसान चर्चा कर रहे हैं कि सरकार के प्रस्ताव पर क्या किया जाए.