पूनम बोली, चाय पीने जा रही हूं घर नहीं, लौट कर फिर आती हूं -शाहजहांपुर सदर सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी पूनम पांडे भले ही कम वोट पाईं, लेकिन उनका जज्बा देखने लायक था। एक सामान्य आशा बहू से कांग्रेस की सदर सीट से प्रत्याशी बनीं पूनम पांडे पूरे चुनाव यूपी में घूमी व प्रियंका गांधी के साथ साथ रहीं। प्रियंका गांधी ने उन्हें खास तवज्जों दी। यह वही पूनम पांडे हैं जो पुलिस से भिड़ गई थीं, पूनम पांडे आशा कार्यकत्री हैं, वह अपने संगठन की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र देना चाहती थीं, लेकिन पुलिस ने उनका रास्ता रोक रखा था, तब उनकी पुलिस से भिड़ंत हुई। मारपीट हुई।
पूनम पांडे का हाथ भी टूट गया था, उन पर मुकदमा भी लिखा गया। इसके बाद वह कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी की नजरों में आईं। प्रियंका गांधी ने बुलाकर उनसे बात की और उन्हें टिकट भी दिया। यूपी की बड़ी सभाओं में पूनम पांडे को मंच पर खास तवज्जो दी जाती रही। शाहजहांपुर में गुरुवार को मतगणना स्थल से पूनम पांडे बाहर आईं तो उनसे मीडिया ने सवाल किया, क्या मैडम आप घर जा रही हैं, तब पूनम ने जवाब दिया कि चाय पीकर आती हूं। यह घर जाने का वक्त नहीं, जीतूं या हारूं या अलग विषय है, लेकिन चुनाव की बारीकियों को जानना और समझना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।