Breaking News

लखनऊ के जीडी गोयनका स्कूल के खिलाफ एफआईआर, जानिए पूरा मामला

स्कूल बस में बच्चों की सुरक्षा के मानक के साथ खिलवाड़ करना शहर के नामचीन स्कूल जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल को महंगा पड़ गया। शुक्रवार को एआरटीओ प्रर्वतन तृतीय अमित राजन राय ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

शुक्रवार को स्कूल बस संख्या यूपी 32 ईएन 5824 की जांच में बस के पिछले हिस्से में शीशा नहीं होना और स्पीड गवर्नर व अग्निशमन यंत्र नहीं होने के मामले में बड़ी लापरवाही उजागर होने के बाद उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद के निर्देश पर एफआईआर के लिए तहरीर दी गई है। बस के पीछे शीशा नहीं होने पर गत्ते से बस के पिछले हिस्से को ढका गया था। स्कूल प्रबंधन की इस लापरवाही से स्कूल के बच्चों के साथ कभी भी कोई घटना घट सकती थी। बस को आरटीओ चेकिंग दल ने जब्त कर लिया है।