Breaking News

deepveer

Koffee With Karan 8: Deepika Padukone ने कही ऐसी बात, Social Media पर भड़के लोग

फिल्ममेकर और डायरेक्टर करण जौहर इन दिनों अपने शो कॉफी विद करण को लेकर चर्चा में बने हुए है। उनके इस शो की शुरूआत हो चुकी है। कॉफी विद करण के 8वें सीजन के पहले गेस्ट रणवीर सिहं और दीपिका पादुकोण थे। इस दौरान दोनों स्टार्स शो के होस्ट करण जौहर के साथ मजेदार बातचीत की और कई खुलासे भी किए।

दीपिका ने रणवीर सिंह संग अपने रिश्ते को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी कि उन्हें अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, दीपिका ने बताया कि, वह शुरुआत में रणवीर के साथ सीरियस नहीं थीं। एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘मैं सिंगल रहना चाहती थी क्योंकि मैं दो बहुत मुश्किल रिलेशनशिप से निकली थी। मैं किसी के साथ कमीटेड होना नहीं चाहती थी। शुरुआत में मैं रणवीर के साथ भी सीरियस नहीं थी। लेकिन जब इसने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया तब मैं सीरियस हुई।

दीपिका ने कहा कि, हांलाकि, हम दोनों ओपन रिलेशनशिप में थे। बावजूद इसके हम दोनों एक दूसरे से अलग नहीं रह पाते थे।’ वहीं ऐसा लग रहा है कि लोगों को दीपिका की ये बात कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्हें इस वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

वहीं करण ने भी अपने सिंगल होने के बारे में बात की और कहा कि ‘मैं सोल कनेक्शन मिस करता हूं। मुझे पता है मेरे पास मेरे बच्चे और मां हैं लेकिन जब मैं आपको देखता हूं, तो मैं अकेला महसूस करता हूं। मुझे पता है रिलेशनशिप मुश्किल है लेकिन जिस इंसान के साथ आप सुबह उठते हो, उनका हाथ पकड़ते हो वो सोल कनेक्शन है।’ करण ने आगे कहा कि मैं आप दोनों के लिए खुश हूं और अकेला भी हूं। मैं इस उम्मीद के साथ ये मैनीफेस्ट करता हूं कि, मेरी भी आप दोनों जैसी स्टोरी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *