Breaking News

sunny deol

Koffee With Karan 8: नेपोटिज्म पर बोलें Sunny Deol, कहा- ‘ये सब बकवास…’

बॉलीवुड फिल्ममेकर और डायरेक्टर करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो कॉफी विद करण में व्यस्त है। इस शो के ताजा एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल ने एंट्री की और इस दौरान उन्होंने कई बड़े और हैरान करने वाले खुलासे भी किए है। करण जौहर के शो में सनी और बॉबी से उनकी फैमिली से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी सारी बातें की। बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर जंग छिड़ी रहती है। अब इस पर सनी देओल और बॉबी देओल ने रिएक्ट किया है।

सनी देओल ने नेपोटिज्म को लेकर अपने व्यूज दिए। सनी ने कहा कि, मैं अब इस निष्कर्ष पर पहुंच गया हूं कि ये सब बकवास है। लोग अपना गुस्सा निकालने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वह कुछ पा नहीं पाते हैं।

सनी ने आगे कहा कि, उनकी सक्सेस उनकी प्रतिभा से आई है, किसी और चीज की वजह से नहीं। सनी ने आगे कहा कि, उन्होंने और बॉबी दोनों ने अपने टैलेंट और योग्यता के आधार पर अपनी जगह हासिल की है। सनी ने इस बात को माना कि उनके पिता धर्मेंद्र ने इंडस्ट्री में उनकी एंट्री की शुरुआत की। पेरेंट्स का अपने बच्चों के लिए रास्ता बनाना एक आम बात है, इसे फैमिली सपोर्ट का एक स्वाभाविक पहलू मानते हैं।

बॉबी देओल ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा कि उनके पेरेंट्स इंडस्ट्री से नहीं थे। उन्होंने अपनी मेहनत से सफलता हासिल की। बॉबी ने कहा- हमने उनके घर में पैदा होना चुना नहीं है। हम ब्लेस्ड हैं कि हम वहां पैदा हुए। हमने ये मांगा नहीं था, हमे ये मिला है। बॉबी ने आगे कहा कि, स्टारकिड होना गारंटी नहीं देता है कि आप सफल हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *