लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दुकान से सामान लेकर जा रहें युवक अचानक गिर गया और दम तोड़ दिया। एक बार लोगों को लगा कि कार वाला टक्कर मार कर चला गया, क्योंकि उसके सिर से काफी खून बहने लगा था, लेकिन डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। यह पूरी घटना मार्केट में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
राह चलते २२ वर्षीय सुमीत मौर्य को हार्टअटैक आया, नीचे गिरा और पास से गुजर रही कार तले कुचल गया, लखीमपुर के हीरालाल धर्मशाला के पास ओवर ब्रिज के नीचे हुई घटना के चश्मदीद अवाक रह गए, युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल मोतीपुर भर्ती कराया गया है, जहां पर उसने दम तोड़ दिया#upnews pic.twitter.com/BNG5T9u3ds
— nttvbharatofficial (@nttvofficial) January 31, 2024
युवक को चलते-चलते आया हार्ट अटैक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान 22 साल के सुमित मौर्य की रूप में हुई। घटना हीरालाल धर्मशाला के नजदीक ओवर ब्रिज के पास मार्केट की है। सुमित एक हाथ में थैला लेकर जा रहा था कि अचानक उसके हाथ-पैर ढीले पड़ गए और वह बेहोश होकर गिर गया। उसका सिर सड़क पर जोर से लगा और खून निकलने लगा।
क्योंकि इसी दौरान उसके पास से एक कार गुजरी तो लोगों को लगा कि कार ने टक्कर मारी, लेकिन जब लोगों ने उसे जिला अस्पताल मोतीपुर में भर्ती कराया तो प्राथमिक जांच में ही डॉक्टर ने बता दिया कि सुमित दिल का दौरा पड़ने से गिर गया और सिर में चोट लग गई।