Breaking News

सुल्तानपुर: डॉ हत्याकांड दोहरा सकता है लंभुवा का दबंग! खुलेआम परिवार को ख़त्म करने की दी धमकी

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ की अब इसी बीच एक और शख्स को परिवार समेत ख़त्म करने की धमकी मिल रही है। बता दे की दबंग भूमाफियों और सूदखोरों ने एक व्यक्ति पर फर्जी कर्ज दिखाकर उसके बेटे से दो बीघा जमीन का बेचनामा लिखवा लिया. पीड़ित ने यूपी के मंत्री संजय निषाद से मदद की गुहार लगाई है।

वही पत्नी ने आरोप लगाया है की कुछ महीने पहले उसके पति के ऊपर सूदखोरों ने गाड़ी चढ़वा दिया था। ज़ब ट्रामा सेंटर से इलाज करवा कर पीड़िता घर लौटा तो फिर से सूदखोर उसके घरवसूली करने पहुँच गए। आरोप है की सूदखोरों ने अभी तक तकरीबन 35 लाख की वसूली कर ली है, फिरभी पेट नहीं भरा तो अब सूदखोरो की नजर पीड़िता के घर पर है जो की लंभुवा स्तिथित बाजार में है। आरोप है की घर नहीं देने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है पीड़ित परिवार घर बार छोड़कर भगने पर मजबूर है।

SP के सामने पीड़िता ने सुनाई आपबीती,
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच पीड़ित ने सुनाई एडिशनल एसपी को आप बीती, सूदखोरों और भू-माफ़ियाओं से दहशत में आये मोतिगरपुर के नानेमऊ निवासी रघुवीर निवासी गने बताया कि, वह क्षेत्राधिकारी लम्भुआ कार्यालय से बुलावे पर 06 अगस्त को सुबह 11.30 बजे के करीब पहुंचा तो क्षेत्राधिकारी कहीं दौरे पर चले गये थे, मैं बाहर आया तो पहले से घात लगाकर बैठे गुर्गों ने हमको जबरन पकड़कर रेलवे लाइन के पास ले गये। उसने बताया कि पहले दबंगो ने उसका वीडियो बनाया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए असलहा तान दिया और अपना शिकायती पत्र वापस लेने की धमकी दी। शिकायती पत्र वापस न लेने पर दस दिन के अन्दर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की बात कहते हुए चले गये।उसने बताया कि क्षेत्र के एक बड़े दबंग का हाथ गुर्गो पर हैं।सभी का नाम शिकायती पत्र में उल्लिखित है।

इसके अलावा पीड़ित ने मंत्री संजय निषाद से मदद की गुहार लगाई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *