रिपोर्ट: निसार अहमद
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में अब अपराधियों की खैर नहीं एसपी के निर्देश पर जनपद में ऑपरेशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर कोतवाली इलाके में सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ कई हिस्ट्रीशीटर टॉपटेन अपराधियों और नामी बदमाशों के यहां दबिश दी गई।
दरअसल इस दबिश में पुलिस को सफलता तो नहीं मिली लेकिन कहीं ना कहीं एक मैसेज अपराधियों को मिल गया है। कि अब ज्यादा दिन वो पुलिस की गिरफ्त से दूर नहीं रह सकते हैं । आपको बता दें, सीओ सिटी ने बताया की ऑपरेशन इंद्रधनुष अभियान लगातार चलता रहेगा और इस अभियान का मकसद ही अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना है। पुलिस के अचानक छापेमारी से अपराधियों और उनके परिवार जनों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल अभी तक कोई भी अपराधी आज के अभियान में पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कई टॉप टेन अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।