Breaking News

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

रिपोर्ट :- मो० सद्दाम हुसैन, जालौन

जालौन : जनपद जालौन के कोंच नगर के S.R.P इण्टर कालेज में आज विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सिविल जज पलास गांगुली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सिविल जज पलाश गांगुली ने बच्चों को दी कानून की जानकारी |

इसे भी पढ़ें : शिया मौलाना कल्बे सादिक की ये थी ख़ास पहचान, मोदी जी ने जताया शोक

वहीं कोंच तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा प्रधानाचार्य डा0 हरपति साह कौशिक ने छात्र छात्रों को विशेष कानूनी जानकारी दी वहीं क्राइम इंस्पेक्टर उदयभान सिंह गौतम ने पढ़ने वाले बच्चों को जागरूक किया और कहा है कि कोई कोतवाली आने में ना डरे बच्चे दिल खोल कर आएं पुलिस की मदद करें और पुलिस के आगे आएं बच्चों को कोई धमकाये या डराता एवं कोई घटना बच्चे के साथ होती है तो बच्ची बिल्कुल ना डरे बल्कि थानेआकर अपनी बात रखे |

महिला हेल्प लाइन 1090,181,1098,व 112,108,1076 नंबरों के जानकारी दी गई विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता शिविर में मौजूद रहे “पी.एल.वी देवेन्द्र सिंह आजाद व सीता तिवारी संचालन करता अवनीश लोहिया साकेत सांडेल आशीष पोरवाल अतुल कुमार, मदन मोहन लाल, रविंद्र कुमार, एसपी सिंह, सूर्यकांत रावत, बृजेंद्र अहिरवार मैथिलीशरण निरंजन कमलेश निरंजन गंभीर यादव” आदि लोग मौजूद रहे।