हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां विद्युत लाइन खराब होने की वजह से लाइनमैन विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन सही कर रहा था, इस दौरान लाइनमैन के शटडाउन मांगने पर गलत शटडाउन दे दिया गया जिसकी वजह से हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से विद्युत पोल से गिरकर लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी पहुंचे।विद्युत विभाग के अधिकारियों ने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का परिजनों को आश्वासन दिया है।
मामला जिले के थाना लोनार इलाके के निजामपुर गांव का है जहां हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से विद्युत पोल से गिरकर लाइन मैन की मौत हुई है। थाना बेहटा गोकुल के हसनापुर गांव के रहने वाले गौरी शंकर मिश्रा( 32) बावन विद्युत सब स्टेशन में संविदाकर्मी लाइनमैन थे।निजामपुर गांव में आज शाम विद्युत लाइन खराब होने की सूचना के बाद गौरी शंकर मिश्रा अपने साथी रामचंद्र के साथ लाइन सही करने गए थे। लाइन सही करने के लिए पावर हाउस से शटडाउन मांगा गया लेकिन ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने लोनार फीडर का शटडाउन देने की बजाय दूसरे फीडर का शटडाउन दे दिया।
रामचंद्र के मुताबिक गौरी शंकर मिश्रा ने खंभे पर चढ़कर जैसे ही लाइन सही करने का प्रयास की तो हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से गौरी शंकर मिश्रा विद्युत पोल से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। विद्युत विभाग की लापरवाही से लाइन मैन की मौत के बाद आनन फानन परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद एसडीओ मौके पर पहुंचे और परिजनों को लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।