पटना: बिहार चुनाव में लालू के छोटे बेजे तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं जबकि बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से पीछे चल रहे हैं.जबकि दानापुर से राजद के रीतलाल यादव आगे चल रहे हैं। अबतक की शुरुआती रुझानों में 125 पर एनडीए और 105 पर महागठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बाहुबली अनंत सिंह मोकामा सीट से आगे चल रहे हैं. आपको बता दें नीतीश सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह और संतोष कुमार निराला अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे चल रहे हैं. परसा से जदयू के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के ससुर और लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय पीछे चल रहे हैं.वहीं जमुई से श्रेयसी सिंह आगे चल रही हैं. शुरुआती रुझानों में एनडीए और महागठबंधन में कड़क मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांटे की टक्कर में फंसे बिहार के लिए मंगलवार को बड़ा फैसला आ रहा है. चुनावी नतीजे के लिए मतगणना की प्रक्रिया पूरे में है. लालटेन या तीर, बिहार में किसकी सरकार होगी.
जब पराली लेकर सरकारी दफ्तर पहुँच गए किसान और कर दिया बड़ा ऐलान
बता दें कि, तेजस्वी करेंगे अगुआई या फिर नीतीश का नेतृत्व मतगणना जारी होगा. इन वोटों की गिनती के बाद प्रत्याशियों की जीत-हार तय होगी. वहीं बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव के बाद आज नतीजे जारी किए जा रहे हैं. 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच जीत-हार या बढ़त के रुझाान मिलने शुरू हो गए हैं. बिहार के लिए आज बेहद खास दिन है. मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजे यहां की नई सरकार की दशा-दिशा तय करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाली एनडीए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन में जनता ने किसके सिर ताज-सजाया है, उसका फैसला आज आ रहा है। मतगणना के पल-पल के अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ…
Bihar Election Results 2020: एनडीए का बड़ा उलटफेर, तेजस्वी को पछाड़ आगे हुए नीतीश
Bihar Chunav Result 2020-
-पटना में राजनीतिक दलों के मुख्यालयों में सुरक्षा हुई सख्त–
मतगणना को लेकर पुलिस ने सभी राजनीतिक दलों के पार्टी कार्यालयों पर सुरक्षा व्यवस्था देररात से ही बढ़ा दी है. पटना स्थित पार्टी मुख्यालयों के अलावा जिलों के कार्यालय पर भी एक-एक मजिस्ट्रेट और दस-दस जवानों को तैनात कर दिया था. जो वहां की हर गतिविधि पर नजर रखने के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. पुलिस लगातार वाहनों की जांच के साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.
पटना के चार थाना क्षेत्रों में तैनात अर्धसैनिक बल-
एएन कॉलेज में चल रही मतगणना के कारण तीनों प्रवेश द्वारों पर अर्ध सैनिक बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा संवेदनशील माने जा रहे कारगिल चौक, दानापुर, फुलवारीशरीफ और पटनासिटी में दो कंपनी अर्धसैनिक बल मुस्तैद हैं. उनके साथ जिला पुलिस के अधिकारी और थाना पुलिस भी गश्त कर रही है.
भोजपुर की 7 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आगे-
बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना के दौरान भोजपुर जिले के सभी सातों सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. ताजा अपडेट के अनुसार 192-संदेश विधानसभा में 1648 मत से महागठबंधन की किरण देवी आगे चल रही हैं. किरण देवी को 2156 विजेंद्र यादव को 506 एवं श्वेता सिंह को 1186 मत मिले. 193-बड़हरा विधानसभा में महागठबंधन के सरोज यादव 3305 वोट से आगे है. सरोज यादव को 4137 एवं राघवेंद्र प्रताप सिंह को 832 मत मिले. वही 195-अगिआंव विधानसभा (सू) के महागठबंधन के मनोज मंजिल 1204 वोट से आगे हैं. मनोज मंजिल को 2498, प्रभुनाथ राम को 1294 मत मिले. 197-जगदीशपुर विधानसभा में 2245 से महागठबंधन के रामविशून सिंह लोहिया आगे चल रहे हैं. 198 शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी 2531 वोट से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस कार्यालय में चहल बढ़ी-
बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना का रुझान अब धीरे-धीरे आने लगे हैं. इसको देखते हुए विभिन्न पार्टी कार्यालयों में धीरे-धीरे चहल-पहल बढ़ने लगी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदाकत आश्रम स्थित कार्यालय में सुबह में पूरी तरह सन्नाटा पसरा था लेकिन जैसे जैसे समय बीत रहा है, वैसे वैसे लोगों की चाल अकादमी कार्यालय में बढ़ रही है. कांग्रेस कार्यालय में बाहर से सन्नाटा दिख रहा है लेकिन अंदर में थोड़ी सी गहमागहमी का माहौल है पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशफर अहमद, प्रवक्ता जया मिश्रा, ब्रजेश कुमार मनन आदि के साथ लगभग एक दर्जन कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस मुख्यालय के बरामदे में टीवी पर चुनाव के रुझान को देख रहे हैं। जैसे-जैसे महागठबंधन को रुझान में बढ़त मिल रही है वैसे वैसे चेहरों पर खुशी दिख रही है.