Breaking News

हमीरपुर: व्यापारी की आत्महत्या का LIVE वीडियो, टहलते हुए आया, सीढ़ियों पर चढ़ा और फिर कूद गया

हमीरपुर में एक किताब के व्यापारी ने सूखे कुएं में कूदकर जान दे दी। व्यापारी रोड पर टहलते हुए आया। फिर उधर-इधर देखने के बाद कुएं की सीड़ियों पर चढ़ा और कूद गया। घटना के बाद लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 4 घंटे के बाद शव को कुएं से बाहर निकला। बताया जा रहा है कि व्यापारी अपनी किताब की दुकान न चलने से परेशान था। कोरोना के बाद से उसकी दुकान बिल्कुल ठप हो गई थी। घटना हमीरपुर के मौदहा की है। रविवार देर रात व्यापारी कुएं में कूदा है।

पहले भी कर चुका है आत्महत्या का प्रयास
व्यापारी अजय कुमार गुप्ता प्रतिष्ठित पत्रकार देवी प्रसाद गुप्ता का बेटा है। उसकी एक 6 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है। व्यापारी की शादी 12 साल पहले हुई थी। व्यापारी के पड़ोसी ने बताया कि अजय कोरोना के बाद से बहुत परेशान रहता था। वो शराब भी पीने लगा था। व्यापारी अजय पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।

अजय ने बेटी को छत से फेंक दिया था
यह भी बताया गया कि अजय ने कुछ दिन पहले अपनी बेटी को छत से फेंक दिया था। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसने अपने बेटे को भी ताला फेंक कर मारा था। जिसमें उसका सिर फट गया था। अजय के घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। उसकी दुकान पर ग्राहक नहीं आते थे।

अजय की दुकान पर नहीं आते थे ग्राहक
अजय के दो भाई हैं। पिता ने दो साल पहले ही सभी का बंटवारा कर दिया था। अजय अलग घर बना कर अपने परिवार के साथ रहने लगा था। बंटवारे में अजय के हिस्से में किताबों की दुकान आई थी। उसी से वो अपना परिवार चला रहा था। कोरोनाकाल के बाद से दुकानदारी ठप हो चुकी थी। जमा पूंजी भी खत्म हो गई थी। जो पैसा था उसे घर बनवा लिया था।