कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में अपनी और कटरीना कैफ की लव स्टोरी के बारे में शो पर बताया। मुनव्वर फारुकी ने बताया कि किस तरह वह कटरीना कैफ के साथ बुरी तरह इश्क में थे और फिर बाद में वह उनका दिल तोड़कर चली गईं। हालांकि मुनव्वर ये सारी बातचीत मजाक-मजाक में और अपनी को-कंटेस्टेंट अजमा फल्लाह को परेशान करने के लिए कर रहे थे लेकिन कुछ देर के लिए दर्शकों को वाकई लगा कि मुनव्वर इस बारे में बहुत सीरियस हैं।
मुनव्वर फारुकी की लव स्टोरी
अप्रैल फूल से पहले ही मुनव्वर फारुकी इतने शातिर ढंग से दर्शकों को अप्रैल फूल बनाते दिखे कि कुछ देर के लिए तो सभी का अटेंशन स्क्रीन पर ही अटक गया। अजमा ने मुनव्वर से पूछा, ‘उसको पता है कि तुम उसे पसंद करते हो?’ तो मुनव्वर ने कहा कि नहीं वो नहीं जानती। इस पर अजमा ने चौंकते हुए कहा कि सिर्फ तुम जानते हो कि तुम उसे पसंद करते हो? तो मुनव्वर ने जवाब दिया, ‘मैं कंफर्म हूं कि उसे पसंद करता हूं, लेकिन उसने शादी कर ली।’
मुनव्वर फारुकी ने किया प्रैंक
अजमा ने हैरान होते हुए कहा कि शादी कर ली तो क्यों पसंद है? इस पर मुनव्वर ने जवाब दिया कि पसंद तो होगी ही ना। लेकिन दिल टूट गया मेरा। मुनव्वर के जोक से पूरी तरह अनजान अजमा ने उनसे कहा कि क्या बीती होगी तुम पर? मुनव्वर ने अपना प्रैंक जारी रखा और कहा कि मीडिया में हर जगह बात आ गई थी। जब भी फोन उठाता था तो उसी से जुड़ी खबरें होती थीं हर तरफ।
फैंस भी सच मान बैठे ये कहानी
जब प्रैंक अपने चरम पर पहुंच गया तो मुनव्वर फारुकी ने बहुत प्यार से अजमा से पूछा कि जानती हो क्या तुम, कटरीना कैफ को जानती हो क्या? इस पर अजमा ने हंसते हुए कहा कि यार मत करो ना तंग मत करो ना। बता दें कि मुनव्वर फारुकी ने अपने इस जोक से सिर्फ अजमा को ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी बेवकूफ बना दिया। कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने हंसने वाले इमोजी बनाए हैं। एक यूजर ने लिखा, मैं तो सच मान बैठा था।