2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसकी तैयारी भाजपा सहित विपक्षी पार्टियां भी कर रही है। अब इसी बीच कयास लगाए जा रहे है कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव अपने ही जेठ के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव सोमवार को दिल्ली में भाजपा गठबंधन के नेताओं के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। जिसकी वजह से उन्होंने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष व महासचिव सुनील बंसल से मुलाकात की।
गौरतलब है कि अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन उस दौरान उनको हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब अपर्णा यादव ने भाजपा का दाम थाम लिया है। ऐसे में उम्मीद है कि
अपर्णा लखनऊ से समाजवादी पार्टी की टिकट पर पहले-पहल विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई थीं। बाद में अपर्णा ने भाजपा का दामन थाम लिया था। अपर्णा यादव ने दिल्ली में बीएल संतोष व सुनील बंसल के साथ बंद कमरे में करीब 40 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद से माना जा रहा है कि, भाजपा अपर्णा यादव के जरिए फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़, इटावा और बदायूं लोकसभा सीट पर यादव मतदाताओं को अपने साथ खड़ा करने की कवायद में उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान मैदान में उतार सकती है।