Breaking News

Lok Sabha Elections 2024: गठबंधन तय! विधायकों के साथ ब्रजेश पाठक से मिले ओम प्रकाश राजभर, दी ये प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) गठबंधन में नए दलों के जुड़ने का चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बीते दिनों सो लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के साथ यानी एनडीए (NDA) में नए दलों के शामिल होने की चर्चा काफी जोरों पर है. पहले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बीजेपी के साथ जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब इस लिस्ट में आरएलडी (RLD) का भी नाम जुड़ रहा है.

तमाम चर्चाओं के बीच ओम प्रकाश राजभर ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात लखनऊ में मंगलवार को हुई है. इस मुलाकात के दौरान ओम प्रकाश राजभर के साथ कुछ विधायक भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद फिर से गठबंधन में चर्चा तेज हो गई. इस बीच मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा, “बीमार व्यक्ति डॉक्टर के पास जाता है. ब्रजेश पाठक सरकार के मंत्री हैं, उनसे मुलाकात करने में क्या हर्ज है.”

कैबिनेट विस्तार की चर्चा
दरअसल, बीते कुछ दिनों से केंद्र की मोदी कैबिनेट में विस्तार की चर्चा चल रही है. सूत्रों का कहना है कि जयंत चौधरी भी एनडीए में शामिल हो सकते हैं. हालांकि जयंत चौधरी इन तमाम अटकलों को लगातार खारिज कर रहे हैं. इतना ही नहीं सूत्रों का दावा है कि उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता है.

सूत्रों की मानें तो बीजेपी के साथ सुभासपा के गठबंधन की बात फाइनल हो चुकी है. हालांकि सीटों को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि सुभासपा लोकसभा चुनाव के लिए दो से तीन सीटें मांग रही है. जबकि बीजेपी के ओर से घोषी सीट सुभासपा को ऑफर किए जाने की चर्चा है. जल्द ही ऐसे में गठबंधन का एलान हो सकता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *