मथुरा : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की डुगडुगी बजा दी है। मथुरा संसदीय क्षेत्र को भारत निर्वाचन आयोग ने द्वितीय चरण में शामिल किया है। इसके अंतर्गत मथुरा में चुनावी प्रक्रिया 28 मार्च से प्रारंभ होगी। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने नामांकन सहित मतदान से जुडी सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।
मथुरा संसदीय क्षेत्र में इस बार 19.23 लाख मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10.28 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 8.94 लाख है। थर्ड जेंडर मतदाता मात्र 61 हैं। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं की संख्या 17.86 लाख थी जो इस बार बढकर 19.23 लाख हो गई है। इस तरह मथुरा में मतदाताओं की संख्या पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 1.37 लाख बढ गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत मथुरा संसदीय क्षेत्र के लिए द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए जनपद स्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया 28 मार्च से प्रारंभ होगी।
जिला स्तर पर इसी दिन जिला निर्वाचन अधिकारी मथुरा संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन की अधिसूचना जारी करेंगे और नामांकन खरीद और दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। चार अप्रैल तक यह प्रक्रिया चलेगी। इस तिथि को निर्धारित समय अवधि में ही नामांकन दाखिल करने का अंतिम समय होगा। पांच अप्रैल को इनकी जांच होगी और आठ अप्रैल को नामांकन पत्र वापसी हो सकेगी। मतदान 26 अप्रैल को होगा।