Breaking News

यह देखो फंदा, मिलने आओ नहीं तो लटक जाऊंगा…लखनऊ सुसाइड केस में गर्लफ्रेंड कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश शुक्ला के घर युवक श्रेष्ठ त्रिपाठी के सुसाइड केस में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, रविवार रात श्रेष्ठ अपनी गर्लफ्रेंड को विधायक आवास पर मिलने के लिए बुला रहा था. इस बात पर दोनों के बीच वीडियो कॉल पर कहासुनी भी हुई थी. जब गर्लफ्रेंड ने मिलने से मना किया तो उसने फंदा दिखाकर फांसी लगाने की धमकी दी…और इसके कुछ देर बाद ही उसने जान दे दी.

सूत्रों के मुताबिक, गर्लफ्रेंड ने इस वीडियो कॉल के कुछ स्क्रीन शॉट भी अपने मोबाइल में कैप्चर किए. वहीं, किसी अनहोनी के डर से गर्लफ्रेंड ने खुद पुलिस को फोन कर जानकारी दी. साथ ही वह खुद भी विधायक आवास पहुंची. लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद लड़की ने खुद आसपास के लोगों को जानकारी दी. पुलिस आई तो दरवाजा तोड़ा, युवक फंदे पर झूल रहा था. जब वहां मौजूद गर्लफ्रेंड ने यह देखा तो वह भी बेहोश हो गई.

पुलिस घटना की जांच में जुटी
सूत्रों के मुताबिक, श्रेष्ठ त्रिपाठी और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों एक-दूसरे को पांच साल से जानते थे. दोनों का अक्सर मिलना-जुलना भी होता था. दोनों आपस में मोबाइल पर बात भी करते थे. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में लड़की से जानकारी जुटाई है. पुलिस के मुताबिक, लड़की लखनऊ में ही रहती है.

फंदे पर लटकता हुआ मिला शव
घटना रविवार रात लगभग 12 बजे की है. पुलिस को युवक का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला. बता दें कि विधायक योगेश शुक्ला का सरकारी आवास लखनऊ के हजरतगंज में है. श्रेष्ठ त्रिपाठी विधायक के मीडिया सेल से जुड़े कामों को देखता था.

बारांबकी में रहता है परिवार
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, श्रेष्ठ का परिवार बारांबकी में रहता है. युवक की मौत की सूचना उसके परिजनों को भेज दी गई है. वह लखनऊ पहुंच गए हैं. पुलिस ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

पुलिस घटना की जांच में जुटी
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसका मोबाइल वहीं पर था. जिसे कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घटना के बारे में आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई गई है. पुलिस मृतक युवक के दोस्तों और रिश्तेदारों से भी संपर्क कर रही है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *