Breaking News

गाजियाबाद में कारोबारी से लाखों की लूट, इतने करोड़ लेके हुए फरार

गाजियाबाद में कारोबारी से लाखों की लूट, इतने करोड़ लेके हुए फरार

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कमिश्नरेट के कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में दिल्ली के कारोबारी से बदमाशों ने लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर उन्हें जबरदस्ती पीछे की सीट पर हथियारों के बल पर बंधक बना लिया । बाद में कारोबारी को मसूरी थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस- वे के पास कार से फेंक कर लूटी गई रकम और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई और बुधवार की देर रात इस मामले में कवि नगर थाने में FIR भी दर्ज कराई गई। पुलिस को आशंका है कि यह रकम कारोबारी अपने साथी से लेने के लिए आया था जो की हवाला से जुड़ी हुई है। पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के अलावा कमिश्नर की स्वाट टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया इंदिरापुरम के रहने वाले निशांत सेवरिया अपने एक साथी सौरव से रकम लेने के लिए कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया में आए थे। सौरव जैसे ही रकम का बैग लेकर उनकी गाड़ी में पहुंचा तभी पीछे से तीन बदमाश उनकी गाड़ी में पहुंचे, गाड़ी का शीशा तोड़कर जबरन दोनों को बंधक बना लिया और कारोबारी की ही कार लेकर वह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की ओर चल दिए जहां उन्होंने सौरव को वेव सिटी के सामने फेक दिया और फिर कारोबारी को DME पर कार से फेंक बागपत की ओर फरार हो गए। पुलिस ने इस प्रकरण में छानबीन शुरू कर दी है।

वही कारोबारी निशांत की कार बागपत के खेकड़ा इलाके में मिली है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में भी ले लिया है। कार में ही निशांत के मोबाइल फोन भी मिले है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के कैमरों से भी बदमाशो की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस को उन करीबियों पर शक है जिनसे निशांत को पैसे लेने थे। पुलिस उनसे भी गहनता से पूछताछ कर रही है। रकम कितनी है, इसकी पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। शिकायत करने वाले से पूछताछ हो रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

सुरक्षा के सारे दावे फेल, लूट के बाद DME तक नही मिली पुलिस सुरक्षा

कारोबारी को बंधक बनाने के बाद रांत के समय हाइवे के चेकपोस्ट पर सुरक्षा न होने का ही नतीजा ही है कि करीब 10 किलोमटेर तक एक्सप्रेस वे पर लूटेरे गाड़ी लेकर घूमते रहे,लेकिन कही भी पुलिस नजर नही आई। बाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसस वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के इंटरसेक्शन पर गाड़ी से उतार फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *