बिहार के आरा जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने हुई। नवादा थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह 6 बदमाश आए, सभी बैंककर्मियों को बंधक बनाया और 16 लाख रुपये लूट लिए कर ले गए। लेकिन गलत सूचना की शिकार बन गई पुलिस बैंक की बाहर से घेराबंदी करके डेढ़ घंटे तक लुटेरों को एनकाउंटर का डर दिखाकर सरेंडर की अपील करती रह गई। बाद में जब भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर बैंक के अंदर घुसे तो पता चला कि कोई लुटेरा बचा ही नहीं है। कन्फ्यूजन में डेढ़ घंटे तक पुलिस लुटेरों का बैंक के बाहर इंतजार करती रह गई जबकि लुटेरे इतने समय का फायदा उठाकर काफी दूर निकल गए।
मामला आरा शहर में पकड़ी बजाज शो रूम के पास एक्सिस बैंक की शाखा का है। वारदात के बाद पुलिस अब बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने इस संबंध में डकैती के अलावा बैंक में लूटपाट, बंधक बनाने और मारपीट करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। लूट के दौरान किसी स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और बैंक का लॉकर भी सुरक्षित है।
बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं था और सभी बदमाश पुलिस के सामने से निकलकर बाइक पर सवार हुए और फरार हो गए। बैंक के अधिकारियों ने बताया कि वारदात के वक्त बैंक के अंदर कुल 12 कर्मचारी थे। बदमाशों ने इन सभी को बंधक बनाकर पैंट्री में बंद कर दिया था। वहीं बैंक में मौजूद करीब 16 लाख रुपये का कैश समेट कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।