Breaking News

cuople commit suicide in kasganj

प्रेम कहानी का दुखद अंत, पेड़ पर फांसी लगाकर प्रेमी जोड़े ने दी जान, इलाके में सनसनी

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां पर एक प्रेमी युगल ने खुद को एक पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्रेमी युगल की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया तो वहीं दोनों के घरों में मातम पसर गया।

खबर के अनुसार बताया गया कि, प्रेमी का नाम उपदेश 19 वर्षीय पुत्र सूरजपाल यादव और प्रेमिका राधा 18 वर्षीय पुत्री राकेश यादव ने बंबा के पुल के पास मंदिर में एक शहतूत के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला ही समास्त कर ली है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को उतारकर कब्जे में लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज​ दिया गया है। इस घटना की जानकारी लगते ही गांव वाले इकट्ठा हो गए और इलाके में सनसनी फैल गई।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपदेश इंटर के बाद आईटीआई का स्टूडेंट था और गंजडुंडवारा में कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रहा था जबकि प्रेमिका राधा अनपढ़ थी। दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। दोनों के घर करीब 500 मीटर की दूसरी पर थे और दोनों एक ही जाती के थे। इस मामले पर कोतवाली निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि, दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसके कारण फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *