उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं के काफिले की सभी गाड़ियां न सिर्फ एक ही नंबर की होती हैं बल्कि उनका रंग भी एक ही होता है. आइए जानते हैं कि किस बाहुबली के पास कौन से नंबर की गाड़ियों का काफिला है…

अपनी लग्जरी गाड़ी के वीआईपी नंबर के लिए तो सभी लालायित रहते हैं लेकिन यूपी के बाहुबलियों पर ये शौक सर चढ़कर बोलता है. बाहुबली जितना अपने कारनामे से सुर्खियां बटोरते हैं, उतनी ही अपने विशेष गाड़ी नंबरों से भी. उनके अपने जिले में तो लगभग सभी लोग उनके सड़क पर निकलते ही जान जाते हैं कि कौन सा माफिया जा रहा है? बिना शक्ल देखे सिर्फ गाड़ी नंबर से ही इनकी शिनाख्त हो जाती है. गाड़ियों को लेकर इनकी एक और खासियत होती है. हम आप एक से ज्यादा गाड़ी खरीदेंगे तो सबके रंग अलग-अलग होंगे लेकिन, बाहुबलियों के काफिले की सभी गाड़ियां न सिर्फ एक ही नंबर की होती हैं बल्कि उनका रंग भी एक ही होता है. तो आइए जानते हैं कि यूपी में किस बाहुबली के पास कौन से नंबर की गाड़ियों का काफिला है…

धनंजय सिंह- जौनपुर के मल्हनी से निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण इन दिनों धन्नंजय सिंह की चर्चा बाकी बाहुबलियों से थोड़ी ज्यादा है. धनंजय सिंह 9777 के शौकीन हैं. इनके काफिले की सभी गाड़ियों का नंबर यही होता है. सभी गाड़ियां काले रंग की होती हैं. गाड़ी चाहे फॉर्चुनर, स्कॉर्पियों या सफारी हो लेकिन, सभी काले रंग की ही होंगी और सबका नंबर लास्ट में 9777 होगा.

रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया
कई बार से निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री प्रतापगढ़ में कुण्डा के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया दो गाड़ी नंबरों के शौकीन हैं. उनके काफिले की गाड़ियां 0001 और 0072 नंबरों वाली होती हैं. राजा भैया को सफेद रंग की गाड़ियां पसंद हैं. चाहे मर्सिडीज हो या फिर बीएमडल्यू सभी सफेद और 0001 या फिर 0072 नंबर वाली ही होती हैं.

बृजभूषण शरण सिंह
कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह उन गाड़ियों को पसंद करते हैं, जिनका नंबर 9000 होता है. इनके काफिले की सभी गाड़ियां इसी नंबर वाली होती हैं.

सुशील सिंह
चंदौली के सैय्यद राजा से विधायक और डॉन बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह भी राजा भैया की ही तरह 0001 नंबरों वाली गाड़ियां पसंद करते हैं.

उनके काफिले में चमचमाती काले रंग की 0001 नंबर वाली ढ़ेरों गाड़ियां देखने को मिल जाती हैं.

अभय सिंह
फैज़ाबाद के गोसाईगंज से विधायक रहे माफिया अभय सिंह काले रंग की गाड़ियां पसंद करते हैं. इनके काफिले की गाड़ियों का नंबर 7273 होता है. एक लाइन से पचीसों फॉर्चूनर और स्कॉर्पियो गाड़ियों का नंबर 7273 दिख जाया करता है. इनकी मर्सिडीज का नंबर भी 7273 है.

सोनू-मोनू सिंह
सुल्तानपुर के बाहुबली बंधु सोनू-मोनू सिंह भी 0001 नंबरों वाली गाड़ियां पसंद करते हैं. यशभद्र सिंह मोनू और चन्द्रभद्र सिंह सोनू को सफेद रंग की गाड़ियां पसंद हैं. काफिले की सभी गाड़ियों के लिए 0001 नंबर लेने के लिए इन्हें काफी पैसा भी खर्च करना पड़ता है.