Breaking News

होटल के अंदर पहुंचा कपल, कमरे से आने लगी चीखने की आवाज; खून से लथपथ मिले प्रेमी-प्रेमिका

मथुरा में सनसनीखेज वारदात से हंगामा मच गया. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के करीब एक होटल के कमरे में प्रेमी-प्रेमिका के बीच विवाद हो गया. प्रेमी ने चाकू से वार कर पहले प्रेमिका को घायल कर दिया वहीं, खुद को भी चाकू मारकर लहूलुहान कर लिया. कमरे से आती चीख-पुकार से होटल में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है.

घटना मथुरा शहर कोतवाली इलाके की कृष्णा नगर चौकी के समीप की है. इलाके के जन्मभूमि लिंक रोड पर स्थित होटल नंद पैलेस में प्रेमी जोड़ा मिलने पहुंचा. उन्होंने होटल में कमरा बुक कराया था. दोनों उसी कमरे में चले गए. कुछ देर बाद कमरे से चीखने की आवाज आने लगी. कमरे से आती चीख-पुकार से होटल में हड़कंप मच गया. होटल कर्मचारियों ने कमरे में झांककर देखा तो वह भयभीत हो गए. कमरे में प्रेमी के हाथ में चाकू था और दोनों लहुलुहान हालत में थे.न्प्रेमी ने चाकू के ताबड़तोड़ हमले से प्रेमिका को घायल कर दिया था. उसने अपने ऊपर भी चाकू से हमला कर घायल कर लिया था.

पुलिस ने दोनों को पहुंचाया अस्पताल

पुलिस का कहना है कि लड़का-लड़की आपस में प्रेम करते हैं. दोनों के बीच पुराना विवाद था. दोनों होटल पहुंचे थे. लड़का अपने साथ पहले से चाकू लेकर आया था. कमरे में लड़के ने लड़की पर चाकू से वार किए, फिर अपने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. लड़की ग्रेजुएट की छात्रा है वहीं. लड़का पढ़ाई के साथ नौकरी भी करता है. पुलिस ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. लड़के को इलाज के लिए निजी अस्पताल से जिला अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी है. लड़की के परिजन ने लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *