Luck Shines As Soon As You Open A Liquor Shop: हर इंसान की यही ख्वाहिश होती है कि वह किसी तरह से अमीर बन जाए और उसकी जरुरत की सारी चीजें पूरी हो सके. इसके लिए इंसान बचपन से पढ़ाई में मेहनत करता है और सोचता है कि मेरे हाथ ऐसी नौकरी लग जाए. जिससे मेरी सारी समस्या का समाधान हो जाए और लाइफ सेटल हो जाए, लेकिन कई लोग होते हैं जिनको इतनी ज्यादा मेहनत करने की कोई जरुरत नहीं होती. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया का है. यहां रहने वाले निदाल एंडी खलील ने अपने भाई के साथ मिलकर एक शराब स्टोर खोला है. ये दोनों सीरीया से अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए आए थे. किसी तरह गुजर बसर कर रहे थे. कुछ खास कामयाबी नहीं मिली तो शराब बेचने का काम शुरू किया. इसके साथ ही साथ उन्होंने लॉटरी का काम भी शुरू किया.
इस नए काम को शुरू करने के पीछे सिर्फ एक आस थी कि किसी न किसी दिन तो उनकी किस्मत साथ देगी और उनका जीवन बदल जाएगा और पिछले गुरुवार को हुआ भी कुछ ऐसा ही. उन्होंने अपनी दुकान से लॉटरी टिकट बेचा जो जैकपॉट में बदल गया. ऐसे में जिस भी शख्स ने पॉवरबॉल जैकपॉट जीता उसे 1.76 बिलियन डॉलर यानी 146 अरब रुपये मिलेंगे.
इसके साथ ही निदाल को टिकट बेचने के लिए खलील को भी इसका एक हिस्सा मिलेगा जो 1 मिलियन डॉलर यानी 8.32 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसको लेकर जब उनसे सवाल और जवाब किए गए तो उन्होंने कहा कि मुझे यकिन नहीं हो रहा है कि मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ है. उनका कहना है कि फिलहाल जैकपॉट विजेता की तलाश जारी है और मैं इन पैसों से अपने बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए इस्तेमाल करूंगा.