बच्चों पर पढ़ाई और अच्छे नंबर लाने का प्रेशर इतना ज्यादा की ना जाने कितने मासूम जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं। इसका दोषी कौन है, ये किसी को नहीं पता। अब लखनऊ (Lucknow) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर एक छात्रा ने इसलिए फांसी लगा ली, क्योंकि उसके प्रतियोगी परीक्षा में नंबर अच्छे नहीं आए थे। उस छात्रा ने अपनी मां को मैसेस कर बताया कि, ‘कॉलेज अच्छ नहीं मिला है, मम्मी रोना नही।’ लखनऊ (Lucknow) में एक छात्रा ने परीक्षा में अच्छी रैंक नहीं आने पर फांसी लगा ली।
LUCKNOW समेत इन जिलों में मास्क हुआ जरूरी, कोरोना के बढ़ते केस के बीच CM योगी का आदेश
आत्महत्या करने से पहले छात्रा ने अपनी मां को एक मैसेज भी भेजा, जिस पर लिखा है कि, ‘कालेज अच्छा नहीं मिला है, मम्मी रोना नहीं’। मामला लखनऊ (Lucknow) के कैंट का है। निलमथा के रहने वाले सेवानिवृत सैन्यकर्मी सुरेंद्र कुमार मूलरूप से देवरिया के अहिरौली के रहने वाले है। सुरेंद्र के अनुसार, बीते रविवार की रात करीब आठ बजे जब उनकी पत्नी सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी, उस वक्त घर में उनका बेटा और बेटी निकिता थी।
LUCKNOW समेत इन जिलों में मास्क हुआ जरूरी, कोरोना के बढ़ते केस के बीच CM योगी का आदेश
कमरे का नजारा देख हैरान परिजन
जब वो वापस आई तो घर का नजारा देखकर हैरान गईं। 19 साल की बेटी निकिता कमरे के पंखे से लटकी मिली। घरवाले आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया।
पिता सुरेन्द्र के अनुसार, रविवार को प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आया था, जिसमें निकिता की रैंक नहीं आई थी। इसी को लेकर वह परेशान थी। उसने अपनी मां को मैसेज भी भेजा था। काश वह मैसेज पहले देख लेती तो भागकर जल्दी घर पहुंच जाते तो शायद बेटी की जान बच जाती। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा गया था, अब पोस्टर्माटम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी।