लखनऊ। लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। बी-ब्लॉक स्थित तिकोनिया पार्क के पास तेज रफ्तार इको स्पोर्ट्स कार ने एक के बाद एक 5 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जबकि एक लड़की और उसके पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र की है, जहां रात करीब 10:30 बजे भूतनाथ से बी-ब्लॉक की ओर जा रही कार तिकोनिया पार्क के पास अचानक अनियंत्रित हो गई। सबसे पहले कार ने बलिया निवासी शिवम सिंह को टक्कर मारी, जो लखनऊ के सेक्टर-25 में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। इसके बाद कार ने एक स्कूटी सवार को रौंद दिया।
कार चालक यहीं नहीं रुका। आगे बढ़ते हुए बी-ब्लॉक निवासी अनुष्का यादव, उसके पिता अरविंद यादव और भाई श्रेयश को भी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। अनुष्का और उनके पिता को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि भाई श्रेयश बाल-बाल बच गया।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची गाजीपुर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए फरार आरोपी की तलाश कर रही है।