उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर एक देवारानी ने अपनी जेठानी और उसके मासूम बच्चों पर खौलता हुआ पानी डाल दिया। जिसकी वजह से बच्चे और जेठानी झुलस गए, हालांकि उनको लखनऊ के ही सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। जबकि देवरानी भाग गई है।
Lucknow News: नौकरी का झांसा देकर 3 छात्राओं से की लाखों की ठगी, बाद में ऐसे हुआ राज से पर्दाफाश
दरअसल बात ये है कि राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चिनहट के गोयला निवासी राजू की पत्नी ममता अपने तीन साल के बच्चे के साथ कमरे में सो रही थी, वो दूसरे कमरे में थी। इसी बीच मौका देखकर छोटे भाई की पत्नी पूनम रात करीब 11 बजे कमरे में आई और ममता और बच्चे पर खोलता पानी डाल दिया। ये मामला बीते शुक्रवार का है। जब दोनों गंभीर रूप से झुलस गए तो चीखे निकल गई। चीख की आवाज सुनकर कमरे में आए तो पूनम कमरे से बाहर निकल रही थी। हालांकि इस वारदात को अंजाम देने के बाद पूनम और उसका पति भाग गए है।
अगर आप Lucknow में किराए पर रहते हैं, तो पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य, नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, देवरानी और जेठानी में बच्चों को लेकर लड़ाई हो गई थी। जिससे नाराज होकर देवरानी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद चिनहट पुलिस स्टेशनल में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव के अनुसार, तहरीर पर रविवार को आरोपित पूनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्चों को लेकर हुई कहासुनी से नाराज होकर उसने ऐसा किया है।