लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी ही 7 साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी, और जुर्म का इल्जाम अपने पति पर लगा दिया। यह घटना कैसरबाग के खंदारी बाजार इलाके की है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम रोशनी खान है, जिसकी शादी करीब 8 साल पहले शाहरुख खान नामक युवक से हुई थी। दोनों की एक बेटी सोना (7) थी। कुछ समय पहले रोशनी का संबंध उदित जायसवाल नाम के युवक से हो गया था, जिसके बाद वह पति को छोड़कर उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी।
घटना वाले दिन रोशनी ने पुलिस को कॉल करके कहा कि उसके पति शाहरुख ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जांच में कई गड़बड़ियां नजर आईं। रोशनी बार-बार अपना बयान बदल रही थी। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि शाहरुख बेटी से मिलने आया था। इस दौरान रोशनी और शाहरुख के बीच तीखी बहस हुई। इसी झगड़े के बाद, रोशनी ने पति को फंसाने के इरादे से अपनी मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी, और फिर झूठी सूचना पुलिस को दी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जिस कमरे में बच्ची की लाश मिली, उसे सील कर दिया गया है।