लखनऊ। राजधानी के माल इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मड़वाना गांव में 50 वर्षीय किसान राजू गौतम की मंगलवार रात बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने घर में घुसकर पहले राजू पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और फिर गला रेतकर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना रात 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। बुधवार सुबह 8 बजे जब परिजनों की नींद खुली, तब घर के बाहर बरामदे में खून से लथपथ शव देखकर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके से फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए।
प्रारंभिक जांच में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई। मृतक के साले राकेश ने बताया कि मंगलवार को राजू का बहादुर नामक युवक से विवाद हुआ था, लेकिन बाद में समझौता हो गया था। इसके बावजूद, बहादुर अपने साथियों के साथ शराब के नशे में रात में पहुंचा और हत्या कर दी। हत्या के वक्त राजू घर के बरामदे में अकेले सो रहा था, जबकि उसकी पत्नी ममता, बेटियां काजल और कामनी कमरे में थीं। बेटा सुजीत पिकअप चलाने गया था और घर पर मौजूद नहीं था। एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र दुबे ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।