लखनऊ : राजधानी लखनऊ में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक के साथ मारपीट करने के बाद मुंह में पेशाब कर दिया। घटना की जानकारी होने पर हिन्दू महासभा पीड़ित युवक के पक्ष में खड़ी हो गई है। इसके बाद पीड़ित युवक के पिता ने इंदिरानगर थाना पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में चांदन गाव का है। जहा दो दिन पहले यहां क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें एक पक्ष के लोगों ने एक युवक लक्की रावत के साथ मारपीट की थी। परिजनों से मिली तहरीर के मुताबिक वारदात के वक्त लक्की मोहल्ले के कुछ अन्य लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी ग्राउंड में समुदाय विशेष के युवक भी खेल रहे थे। आरोप है कि खेल के दौरान क्रिकेट की गेंद दूसरे समुदाय के युवकों के पास चली गई। इसी बात को लेकर पहले तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।
मारपीट कर मुंह में किया पेशाब
इसी मामले में समुदाय विशेष के युवकों ने लक्की के साथ बुरी तरह मारपीट की। उस समय तो लक्की ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी, लेकिन उसी दिन शाम को बाजार जाते समय आरोपियों ने एक बार फिर लक्की को घेर लिया और दोबारा से मारपीट की। इसके बाद लक्की ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। शिकायत करने पर आरोपी एक बार फिर करीब दो दर्जन लड़कों को लेकर उसके घर पहुंच गया। फिर आरोपी ने अगले दिन लक्की को घेर लिया और मारपीट करते हुए उसके मुंह में पेशाब किया।