राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में केनरा बैंक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। सोमवार की शाम करीब 6 बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई। अचानक लगी भीषण आग से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई, लोग अपनी जान बचाने के लिए हर कोशिश करते नजर आए, हालांकि बाद में शीशे तोड़कर किसी तरह से सीढ़ियों के जरिए बाहर निकाला गया। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर बचाव में लग गईं।
#WATCH | Uttar Pradesh | Fire breaks out at a bank in Hazratganj area of Lucknow. Employees of the bank seen getting out of the building through windows. Fire fighting operations are underway. pic.twitter.com/0z5K4twcHE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 20, 2023
सोमवार की शाम हजरतगंज इलाके में नवल किशोर रोड पर केनरा बैंक की बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई। नॉवेल्टी सिनेमा के पीछे की तरफ हुए इस हादसे की वजह से चीख-पुकार मच गई। यह आग बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर लगी। एडीसीपी मनीषा सिंह के अनुसार आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार फर्स्ट फ्लोर पर करीब 50 लोग फंसे हुए थे। अब आग पर काबू पाकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।