Breaking News

lucknow hazratganj canara bank fire

Lucknow Hazratganj के केनरा बैंक में लगी भीषण आग, दरवाजे पर उठ रही थीं लपटें, फिर ऐसे पाया गया आग पर काबू

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में केनरा बैंक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। सोमवार की शाम करीब 6 बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई। अचानक लगी भीषण आग से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई, लोग अपनी जान बचाने के लिए हर कोशिश करते नजर आए, हालांकि बाद में शीशे तोड़कर किसी तरह से सीढ़ियों के जरिए बाहर निकाला गया। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर बचाव में लग गईं।

सोमवार की शाम हजरतगंज इलाके में नवल किशोर रोड पर केनरा बैंक की बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई। नॉवेल्टी सिनेमा के पीछे की तरफ हुए इस हादसे की वजह से चीख-पुकार मच गई। यह आग बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर लगी। एडीसीपी मनीषा सिंह के अनुसार आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार फर्स्ट फ्लोर पर करीब 50 लोग फंसे हुए थे। अब आग पर काबू पाकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *