लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सोमवार देर रात विकल्प खंड स्थित होटल ईशान इन में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक ने एक होटलकर्मी को गोली मार दी। घटना में दिवाकर यादव (20) की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी युवक आकाश तिवारी, निवासी गोसाईंगंज, अयोध्या, ने होटल के बाहर तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली दिवाकर के गले में जा लगी।
घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी युवक और युवती दोनों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती ने ही आकाश को फोन करके बुलाया था।
होटल मालिक उदयसेन यादव ने बताया कि मृतक दिवाकर उनका रिश्तेदार था और 4 महीने पहले ही बाराबंकी से नौकरी के लिए लखनऊ आया था। दिवाकर होटल में रूम सर्विस का काम करता था।
पुलिस के मुताबिक, युवती खुशी, निवासी गोरखपुर, 16 जुलाई से होटल में रुकी थी। वह इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी है और घटना के समय नशे की हालत में थी। उसी ने आकाश को बुलाया और बाहर बातचीत के दौरान बहस हो गई। आकाश ने अचानक गुस्से में आकर फायरिंग कर दी।
आकाश तिवारी लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और मटियारी क्षेत्र में किराए पर रहता है। DCP पूर्वी ने बताया कि होटल प्रबंधन ने घटना की सूचना रात 1:15 बजे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।