नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। लखनऊ के कई युवाओं का सपना आज सकार हो सकता है। दरअसल बात ये है कि आज यानी सोमवार को अलीगंज में बड़ा रोजगार मेला आयोजित (Lucknow Job Fair) कराया जा रहा है। रोजगार मेला (Lucknow Job Fair) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में लगेगा, जो सुबह 10 बजे से शुरू होगा। अलिगंज में लगने वाले इस रोजगार मेले (Lucknow Job Fair) में 17 प्रमुख कंपनियां कई पदों के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रही है।
Lucknow: बीएड अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय का किया घेराव, PRT में शामिल करने की मांग की
ऐसे में ये आपके के लिए सुनहरा मौका है, जहां पर आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है। इस रोजगार मेले में आप किसी भी क्षेत्र की कंपनी से आप सीधे संपर्क कर सकते हैं। इस रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है, इससे नौकरी की तलाश में दर दर भटक रहे युवाओं को राहत मिलेगी।
Lucknow: बीएड अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय का किया घेराव, PRT में शामिल करने की मांग की
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खान ने बताया कि, मेले में यूपी, हरियाणा और राजस्थान की 17 कम्पनियों के स्टाल लगेंगे। हाईस्कूल, इंटर आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक पास 18 से 40 वर्षीय छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। कम्पनियां 2325 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी।
अभ्यर्थी को 21 अगस्त 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को लेकर प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ पहुंचना होगा।